जल्द शुरू होगा पपरशैले—भूल्यूड़ा मोटर मार्ग का निर्माण : पिलख्वाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ग्राम पंचायत भूल्यूड़ा व जखेटा का भ्रमण कर व्यापक जन संपर्क…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ग्राम पंचायत भूल्यूड़ा व जखेटा का भ्रमण कर व्यापक जन संपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पपरशैली से भूल्यूड़ा तक मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। जिस पर पिलख्वाल ने आश्वस्त किया कि मार्ग निर्माण को लेकर निविदा हो चुकी है तथा कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा।

बड़ी ख़बर : हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण में विसंगतियां, निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ जांच के आदेश

जन संपर्क अभियान के दौरान पूर्व दर्जा राजय मंत्री गोविंद पिलख्वाल

पूर्व मंत्री पिलख्वाल ने सेवा ही संगठन अभियान को लेकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 को लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इस अवसर पर भूल्यूड़ा के ग्रामीणों द्वारा पपरशैली से भूल्यूड़ा तक मोटर मार्ग स्वीकृत करने पर प्रदेश सरकार एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रधुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

साथ ही स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री को अवगत कराया कि स्वीकृत माटर मार्ग का निमार्ण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाये। जिससे भूल्यूड़ा गांव कि वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हो सके और क्षेत्र के लोगों को मोटर मार्ग का लाभ मिल सके।

ग्रामीणों को मास्क वितरण करते पिलख्वाल

इस पर पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा कि मोटर मार्ग में निविदा हो गयी है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। अभियान में पूरन सिंह मेहता, गोपाल सिंह मेहता, नंदन सिंह डिनिया, क्षेत्र पंचायत आनंद सिंह बिष्ट, मुन्ना बिष्ट, मनोहर सिंह बिष्ट, बबलू बिष्ट, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जीवन सिंह, कुंवर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप, शोध को मिली एक नई दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *