सीएनई रिपोर्टर गरमपानी
हल्द्वानी—भवाली—अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक आज सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। बाद में जेसीबी की मदद से ट्रक को एक ओर करके जाम खुलवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से खैरना की तरफ आ रहा ट्रक संख्या यूके 04 सीए 9158 पाटली के पास आज सुबह करीब 06 बजे अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। जिससे हल्द्वानी व पहाड़ से आ रहे वाहनों की कतारें सड़क के दोनों ओर लग गई। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
जाम के चलते यात्रियों को करीब ढ़ाई घंटे तक भारी फजीहत झेलनी पड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को एक ओर करके जाम खुलवाया जा सका। इस दुर्घटना में चालक—परिचालक सुरक्षित हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर थी और घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : बारातियों को ला रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 4 गंभीर, वाहन में थे 17 सवार
Uttarakhand : पूर्णागिरि माता के दर्शन आए तीन युवक बहे शारदा नदी में, एक की मौत
Uttarakhand : अल्मोड़ा के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस