Almora: हाथों में तिरंगा, नारों व गीतों की बौछार, तो शहर में चल पड़ी देशभक्ति की बयार

पुलिस के अफसरों व जवानों ने निकाली करीब 09 किमी पैदल तिरंगा रैली आगे-आगे खुद एसएसपी चले, तो पीछे-पीछे पुलिस अधिकारी व जवान सीएनई रिपोर्टर,…

  • पुलिस के अफसरों व जवानों ने निकाली करीब 09 किमी पैदल तिरंगा रैली
  • आगे-आगे खुद एसएसपी चले, तो पीछे-पीछे पुलिस अधिकारी व जवान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय पर आज उस वक्त देशभक्ति की बयार चल पड़ी, जब ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में तिरंगा लेकर निकल पड़े। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों व नारों के साथ शहर में करीब 09 किमी लंबी पैदल प्रेरणा रैली निकाली। इस तिरंगा रैली की कमान स्वयं एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने संभाली थी। रैली के जरिये आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय की अगुवाई में आज अल्मोड़ा पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर तिरंगा रैली निकाली। जिसमें आगे-आगे ध्वज लेकर स्वयं एसएसपी व अन्य अधिकारी चले। यह रैली एसएसपी कार्यालय से शुरु हुई और मालरोड, चैघानपाटा, शिखर तिराहा, जाखनदेवी, लक्ष्मेश्वर, धार की तूनी, रानीधारा, एलआर साह रोड, लाला बाजार, चैक बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार, होते हुए कोतवाली अल्मोड़ा पहुंची, जहां रैली का समापन हुआ। बड़े उत्साह और जोश के साथ पुलिस महकमे के लोगों ने करीब 09 किमी पैदल तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान देशभक्ति के नारों, गीतों व वंदेमातरम् के जरिये लोगों को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर घर-घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *