अल्मोड़ा न्यूजः आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि, नये कृषि कानूनों को बताया काला कानून
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड किसान सभा की अल्मोड़ा इकाई ने रविवार को यहां किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही धरना देकर केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को काले कानून की संज्ञा दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार किसान सभा के प्रतिनिधि व सदस्य दोपहर यहां गांधी पार्क में एकजुट हुए और उन्होंने नये कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए कहा कि यह किसानों के हितों को पूरी तरह प्रभावित करने वाले हैं। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से किसान इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलित हैं, यहां तक कि किसान शहीद भी हो चुके हैं, मगर हठधर्मी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने इन कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग दोहराई। इस मौके पर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में किसान सभा के संयोजक दिनेश पांडे, सीटू के आरपी जोशी, जनवादी महिला समिति की राधा नेगी, सुनीता पांडे, जनवादी नौजवान सभा के मुमताज अख्तर, दीपक बाल्मीकि, स्वप्निल पांडे, डा. सुशील तिवारी आदि शामिल हुए।