स्व. राम सिंह धौनी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 नवंबर को

✒️ सिकुड़ा बैंड तिराहे पर होगा कार्यक्रम ✒️ स्व. राम सिंह धौनी ट्रस्ट की बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा स्व. राम सिंह धौनी ट्रस्ट की बैठक…

✒️ सिकुड़ा बैंड तिराहे पर होगा कार्यक्रम

✒️ स्व. राम सिंह धौनी ट्रस्ट की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

स्व. राम सिंह धौनी ट्रस्ट की बैठक में क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धौनी की पुण्यतिथि मनाये जाने को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। तय हुआ​ कि शनिवार 12 नवंबर को यहां सिकुड़ा बैंड तिराहे में प्रात: आठ बजे स्व. धौनी की आदमकदम प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा।

यहां धारानौला में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के सचिव भूपेंद्र नेगी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा रखने के साथ ही ट्रस्ट की विगत वर्षों में आयोजित महत्वपूर्ण गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सदस्यों से भावी कार्यक्रम को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किये।

इस मौके पर एकमत होकर यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी यहां सिकुड़ा बैंड तिराहे में क्रांतिदूत स्व. राम सिंह धौनी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। जिसमें सभी पदाधिकारी व सदस्य शिरकत करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 नवंबर की प्रात: 9 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें तमाम लोगों द्वारा स्व. धौनी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया जायेगा। वक्ताओं ने तमाम गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह ऐरी, सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी, बसंत बल्लभ तिवारी, पंकज टम्टा, दीपक मनराल, चंदन नेगी, हरिता नेगी, भानु प्रताप ऐरी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *