सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस अस्पताल अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके मेहता के पिता लक्ष्मण सिंह मेहता का बीते रविवार देर रात असामयिक निधन हो गया है। वह 78 वर्ष की उम्र के थे। उनके निधन पर बेस अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
समस्त स्टाफ ने एक शोकसभा कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इसके साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शोकसभा में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी, डा. अमित कुमार, डा. अनिल पांडे, डा. एके दास, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, डीपी जोशी, फार्मेसी अधिकारी रजनीश जोशी, पुष्कर कनवाल, कैलाश भगत, राजेंद्र लटवाल, जीएस कोरंगा, मनमोहन बोरा, तारा भंडारी, एके तिवारी, हरीश नाथ गोस्वामी आदि कई लोग मौजूद रहे।

