सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जनसंघ के संस्थापक स्व. शोबन सिंह जीना के भतीजे कुन्दन सिंह जीना के निधन पर आज आर्य समाज अल्मोड़ा में सत्संग के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मालूम हो कि स्व. कुन्दन सिंह जीना आर्य समाज अल्मोड़ा के आजीवन सदस्य थे और आर्य समाज अल्मोड़ा के साप्ताहिक कार्यक्रमों मंे नियमित भागीदारी करते रहे।
आर्य समाज में उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की गई। इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखण्ड़ के वरिष्ठ मन्त्री दयाकृष्ण काण्ड़पाल, आर्य समाज अल्मोड़ा के प्रधान दिनेश तिवारी, मोहन सिंह रावत, मान सिंह रावत, किशन सिंह, सुखवाल, गौरव भट्ट आदि शामिल रहे।