— अल्मोड़ा में 7 जनवरी को मुफ्त नेत्र उपचार शिविर की तैयारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेत्र आरोग्य समिति अल्मोड़ा की आज आगामी 07 जनवरी को नगरपालिका अल्मोड़ा में लगने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर की तैयारियों पर मंथन किया और तय किया शिविर में ‘पहले आओ, पहले दिखाओ’ की तर्ज पर नेत्र रोगियों का उपचार व जांच होगी।
यहां नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 7 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले नेत्र शिविर के संबंध में चर्चा की गई। तय किया गया कि शिविर नगरपालिका में आयोजित किया जायेगा और इसमें ‘पहले आओ, पहले दिखाओ’ का सिद्धांत लागू होगा। यह भी स्पष्ट किया गया कि यह शिविर पूर्णत: जन सहयोग से आयोजित हो रहा है। जो उत्तर भारत के जाने-माने नेत्र सर्जन डॉ. विनोद तिवारी के नेतृत्व में लगाया जा रहा है। शिविर में आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच पड़ताल होगी तथा आंखों से संबंधित बीमारियों व जटिल रोगों का नि:शुल्क उपचार तिवारी आई सेन्टर (चिकित्सालय) बैशाली में होगा। नेत्र आरोग्य समिति की बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूरन चन्द्र तिवारी, नवीन पाठक, किशन गुरुरानी, दयाकृष्ण काण्ड़पाल, जंग बहादुर थापा, एड जगत रौतेला, अजय मित्र सिंह बिष्ट, विशन दत्त जोशी, वीडी पाण्ड़े, कुणाल तिवारी, चन्द्रमणि भट्ट, मंगल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।