वन विभाग ने मनागैर में लगाया पिंजरा
धारी के तल्ली दीनी गांव में महिला हेमा देवी पर हमला करने वाले खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने मनागैर वन पंचायत में पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाया है। पढ़ें पूरी खबर।
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। धारी विकासखंड के तल्ली दीनी गांव में घास काटने गई महिला हेमा देवी को मौत के घाट उतारने वाले खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है।
रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार के निर्देश पर उत्तरी गौला रेंज के मनागैर वन पंचायत क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है। विभाग ने इलाके में ट्रैप कैमरे भी स्थापित किए हैं ताकि तेंदुए की आवाजाही पर सटीक नजर रखी जा सके।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की विभिन्न टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में कांबिंग कर रही हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े निर्देश जारी किए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
ग्रामीणों के लिए वन विभाग की सुरक्षा एडवाइजरी
वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने सभी ग्रामीणों को सूचित किया है कि वे निम्नलिखित बातों का कड़ाई से पालन करें:
- अनावश्यक आवाजाही पर रोक: जंगल से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में बिना कारण न जाएं।
- अकेले बाहर निकलने से बचें: सुबह तड़के और शाम के समय (अंधेरा होने पर) घर से अकेले बाहर न निकलें।
- बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा: छोटे बच्चों और पालतू पशुओं को अकेला न छोड़ें, उन पर विशेष ध्यान दें।
- उपकरणों से छेड़छाड़ न करें: विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे या ट्रैप कैमरों के पास भीड़ न लगाएं और न ही उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करें।
वन विभाग का कहना है कि उनकी प्राथमिकता तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ना है ताकि क्षेत्र में फिर से शांति बहाल हो सके।

