देहरादून| उत्तराखंड शासन ने मंगलवार देर रात 7 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए है।
➡️ आईएएस बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
➡️ आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट से आयुक्त खाद्य का प्रभार वापस लिया गया है।
➡️ आईएएस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।
➡️ आईएएस बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा निदेशक पंचायती राज हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का पदभार दिया गया है।
➡️ आईएएस सोनिका से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली।
➡️ आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी।
➡️ आईएएस नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है।
➡️ पीसीएस अधिकारी आशीष भट्टगांई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
➡️ पीसीएस अधिकारी निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है।
➡️ पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी वापस ली और प्रबंध निदेशक जीएमवीएन बनाया है।
➡️ पीसीएस अधिकारी बीएल फिरमाल से निदेशक समाज कल्याण वापस लिया और निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी।
➡️ पीसीएस अधिकारी मोहन सिंह बर्निया से सचिव, रियल स्टेट रेगुलेरिटी की जिम्मेदारी वापस ली।
➡️ पीसीएस अधिकारी सुंदरलाल सेमवाल सचिव रियल स्टेट रेगुलेरिटी की जिम्मेदारी दी गई है।
➡️ वित्त सेवा अरुणेन्द्र सिंह चौहान से अपर सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस ली।
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, यूएस नगर में इन विकास योजनाओं को मिली वित्तीय स्वीकृति