Breaking NewsDehradunUttarakhand
उत्तराखंड में चार उप जिलाधिकारी के तबादले, युक्ता मिश्रा यहां की नई SDM

देहरादून| उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है, मंगलवार देर शाम हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने चार उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) का तबादला कर दिया है। जारी आदेश में तत्काल नवीन तैनाती ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है।
सौरभ असवाल को ऋषिकेश का नया एसडीएम बनाया गया है।
युक्ता मिश्रा को कालसी / चकराता / त्यूनी का नया एसडीएम बनाया गया है।
शैलेंद्र सिंह नेगी को डोईवाला का नया एसडीएम बनाया गया है।
नंदन कुमार को मसूरी का नया एसडीएम बनाया गया है।
अपने एरिया में DM जितनी ही होती है SDM की पावर, जानिए सबकुछ…
