गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, हल्द्वानी से इस प्लेटफार्म पर नहीं चलेंगी ट्रेनें

हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसका खासा असर हल्द्वानी आने व हल्द्वानी से जाने वाली…

गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, हल्द्वानी से इस प्लेटफार्म पर नहीं चलेंगी ट्रेनें

हल्द्वानी अपडेट| उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसका खासा असर हल्द्वानी आने व हल्द्वानी से जाने वाली ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। रेल प्रशासन ने गौला नदी के बढ़ते जलस्तर और सुरक्षा की दृष्टि से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से गाड़ियों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि भारी बरसात एवं गौला नदी में जल प्रभाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है तथा अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से प्लेटफार्म नंबर 3 से ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रेल प्रशासन का कहना है कि जब तक गौला नदी के जल प्रभाव कम नहीं होता तब तक रेल प्रशासन नदी पर बराबर नजर बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म है, जिसमें से प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेनों के आने-जाने पर रोक लगी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेल प्रशासन ने अभी तक किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं किया गया। लिहाजा ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 से संचालित होंगी।

दु:खद: सैकड़ों को जीवनदान देने वाली युवा चिकित्सक डा. सम्मी नहीं रही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *