सीएनई रिपोर्टर
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक दिल को दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां घटी एक भयानक घटना में बाइक सवार तीन युवकों पर टाइगर ने अचानक हमला बोल दिया। दो युवक बाघ के हमले में मारे गये, जबकि तीसरे ने लगभग 12 घंटे तक एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ कर पूरी रात बितायी।
यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे पूरनपुर थाना क्षेत्र के दियूरिया रेंज की खरनौत नदी पुलिया के समीप हुई है। यहां एक बाघ ने तीन बाइक सवार युवकों, जो बंडा से लौट रहे थे, पर अचानक छलांग लगा दी। बाघ पहले एक युवक को खींच कर जंगल की ओर ले गया।
मौका पाकर एक युवक तो पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन दूसरा इसमें असफल हो गया और नीचे ही खड़ा रह गया। कुछ ही देर में बाघ दोबारा लौटा और उसने नीचे खड़े युवक पर भी हमला बोल दिया और उसे लेकर जंगल में कहीं गुम हो गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
तीसरा युवक रात पर पेड़ से नीचे नही उतरा और अपनी सलामती की वहीं बैठे डर से कांपते हुए दुआ करता रहा। जब सुबह हुई और कुछ लोग वहां से गुजरे तो पेड़ पर बैठा युवक नीचे उतरा और उसने लोगों को अपनी आपबीती बताई।
इसके बाद लाठी—डंडों व हथियारों के साथ तमाम लोगों ने मृतकों की जंगल में खोजबीन शुरू की। इस दौरान दोनों शव जंगल में पड़े मिले। एक युवक के धड़ के नीचे का हिस्सा बाघ ने खा लिया। जबकि दूसरे का भी क्षत विक्षप्त शव बरामद हुआ।
स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पूरनपुर से दियुरिया मार्ग इस्थित खरनोत नदी पुलिया के बेरिया बीट के अंतर्गत घटित हुआ है। दोनों मृतक दियुरिया गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय और गुस्से का माहौल है।
लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद वन महकमे से टीम समय पर नही आई। इससे पूर्व पुलिस पहुंच गई और दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने शासन—प्रशासन से टाइगर को आदमखोर घोषित कर ठिगाने लगाने की मांग की है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना
Corona Update Uttarakhand: राज्य में एक हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 51 नए मरीज
हल्द्वानी : केजरीवाल के उत्तराखंड को मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर कांग्रेस का पलटवार