हल्द्वानी में कल पेड़ों की कटाई-छंटाई; ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

हल्द्वानी | कल मंगलवार को कुमाऊं मण्डल विकास निगम काठगोदाम के सामने विकास कार्य में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जायेगा।…

हल्द्वानी : मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान
















हल्द्वानी | कल मंगलवार को कुमाऊं मण्डल विकास निगम काठगोदाम के सामने विकास कार्य में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जायेगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से 4 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा। ऐसे में आप घर से ट्रैफिक प्लान देख कर ही निकले। पेड़ों की कटाई-छंटाई के दौरान रानीबाग घाट, इन्द्रा नगर काठागोदाम, कल्सिया पुल, काठगोदाम थाना, नई बस्ती, नरीमन चौराहा, बद्रीपुरा, रेलवे कॉलोनी, कॉलटैक्स, ठोकर लाईन क्षेत्र में सुबह 10 से 6 बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्ण / आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

मंगलवार का ट्रैफिक डायवर्ट प्लान

1- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2- शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन शनि बाजार से गोला रोड, सिंधी चौराहा, एस.डी.एम. कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गोला बाईपास, तिकोनिया चौराहे से राजपुरा होते हुए ताज चौराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन गन्ना सैन्टर से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4- बरेली रोड से अपने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5- रोडवजे/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड को प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
6- कॉलटैक्स तिराहे से नारीमन तिराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *