रुद्रपुर न्यूज : बिजली की कटौती से परेशान व्यापारियों ने विद्युत विभाग के एसई को सुनाया दुखड़ा

रुद्रपुर। रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही विद्युत कटौती एवं नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा…




रुद्रपुर। रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही विद्युत कटौती एवं नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एवं कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया से मुलाकात की और अघोषित विद्युत कटौती से निजात दिलाने की मांग करते हुए रोष जाहिर किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह टोलिया को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्वागत एनक्लेव एवं अन्य कॉलोनियों में विगत 2 दिनों से विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है ।ट्रांसफार्मर क्षमता कम होने के कारण अक्सर फाल्ट हो जाते हैं, जिससे बड़ी संख्या में आबादी को इस गर्मी के मौसम में बिना बिजली के रहना पड़ता है। बिजली न होने से कारोबारियों, महिलाओं एवं समस्त जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निवारण के लिए स्वागत एनक्लेव में दो नए ट्रांसफार्मर एवं अन्य कॉलोनियों में भी ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।
कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारनें की आवश्यकता है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस गर्मी व उमस के मौसम में भी काफी परेशान है।
टोलिया नें इस मामले को शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इस दौरान पार्षद मोहन खेड़ा, गुलशन जुनेजा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु, प्रदेश सचिव नंदलाल, ओंकार ढिल्लों, हर्मान्त कटारिया, नासिर, अनिल रावत, मोहम्मद सुहैल, ओम छाबड़ा, जगदीश टोपवाल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *