हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : बाजार बंदी पर व्यापारी दो फाड़, देवभूमि उद्योग वाले बोले- भ्रामक फैसले न थोपें व्यापारियों पर

हल्दूचौड़। बाजार को 31 जुलाई तक बंद रखने की अपील को लेकर हल्दूचौड़ व्यापारियों में दो फाड़ हो गई है। आज दिन में व्यापार मंडल…

हल्द्वानी : पति को फंसाने के लिए पत्नी ने मासूम को बनाया हथियार

हल्दूचौड़। बाजार को 31 जुलाई तक बंद रखने की अपील को लेकर हल्दूचौड़ व्यापारियों में दो फाड़ हो गई है। आज दिन में व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष गोपाल भट्ट ने बताया था कि व्यापारियों की बैठक में इस कस्बे का बाजार 25 से 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है, लेकिन अब देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दूचौड़ ने इस अपील को मानने से साफ कर दिया है। देवभूमि व्यापार के अध्यक्ष भास्कर सुयाल ने बताया कि व्यापारियों की आपात बैठक में सभी व्यापारियों से कहा गया कि व्यापारी किसी भी भ्रम की स्थिति में ना आएं। उन्होंने कहा कि बाजार पूर्ण रूप से खुला रहेगा जब तक शासन प्रशासन का कोई आदेश नहीं आता तब तक कोई बाजार बंद नहीं होगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क लगाएं व स्वयं जागरूक रहें। उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा है कि बाजार बंद करना कोरना खत्म करने का कोई उपाय नहीं है । बाजार में भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना की जाए। आप सभी अपना व्यापार सुचारू रूप से नियमित और दिन की तरह चालू रखें। बैठक में अध्यक्ष भास्कर सुयाल, उपाध्यक्ष शुभम भट्ट, कोषाध्यक्ष गणेश भट्ट, महामंत्री पंकज जोशी आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *