Almora : पालिका के इस नए चार्ज पर भड़के व्यापारी, किया यह ऐलान, पढ़िये ख़बर

⏩ नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Municipality imposed user charge on traders, trade board came out in protest पालिका द्वारा लगाए…




⏩ नगर व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


Municipality imposed user charge on traders, trade board came out in protest

पालिका द्वारा लगाए जा रहे यूजर चार्ज (User charge) के विरोध में व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। नगर व्यापार मंडल की बैठक में तय हुआ कि कोई भी व्यापार यह अतिरिक्त चार्ज नहीं देगा। अतिक्रमण के मसले को लेकर पर भी पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये गये।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पालिका द्वारा थोपे जाने वाले यूजर चार्ज का पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालिका अपनी आय बढ़ाने के लिए व्यापारियों पर एक और कर लगाना चाहती है, जिसका व्यापार मंडल और समस्त व्यापारी निंदा करते हैं। उन्होंने समस्त व्यापारियों से निवेदन किया कि इस चार्ज को कोई नहीं दे।

वक्ताओं ने कहा कि व्यापार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। अतएव व्यापारी कोई भी नया कर देने के लिए सक्षम नहीं है। भवन कर आसमान छू रहा है। बंदर, कुत्ते, शौचालय, पार्किंग की समस्या जैसी थी, उससे भी खराब हो गई हैं। पालिका से भी निवेदन किया कि व्यापार और व्यापारी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यूजर चार्ज को समाप्त कर दिया जाए। व्यापारी का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा बाजार में अतिक्रमण कराया जाता है और इसकी वह तह बाजारी रोज व्यापारी से लेती है। वहीं प्रशासन के सामने उसी व्यापारी का उत्पीड़न करती है। पालिका तह बाजारी ना ले तो अतिक्रमण वैसे ही खत्म हो जाएगा। कहा कि बिना जागरूक अभियान के किसी व्यापारी का चालान काटा गया तो इसके दुष्परिणाम पालिका को झेलने पड़ेंगे। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जोन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *