HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : इंदिरा हृदयेश के निधन पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल...

हल्द्वानी : इंदिरा हृदयेश के निधन पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने जताया शोक

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के व्यापारियों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इंदिरा का आकस्मिक निधन हल्द्वानी वासियों एवं उत्तराखंड के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों और कार्य करने की छमता को विरोधी भी लोहा मानते थे। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी इंदिरा हृदयेश ने व्यापारियों की आवाज को दमदार तरीके से सदन में रखा।

जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि उनके निधन की खबर सुनते ही ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे हल्द्वानी अचानक ठहर सी गयी है, उनके द्वारा व्यापारियों के लिए समय-समय पर दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, हम जिला नैनीताल की समस्त नगर इकाइयों की ओर से श्रधांजलि देते हुए इस दुखद समय पर उनके परिजनों को इस दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रभु से कामना करते है।

स्मृति शेष : “यूं बिना बताये चले जाना तो आपकी आदत में शुमार नहीं था”, कांग्रेस की कद्दावर नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश का स्वर्णिम राजनैतिक सफर…

उनके निधन पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, उर्वशी बोरा, गीता बिस्ट, ममता बिस्ट, ज्योति मेहता, विनीता शर्मा, सुरभि महरोत्रा, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, परमजीत पम्मा, प्रदेश संघटन मंत्री नवीन पांडे सन्नू, प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, राजेश अग्रवाल, हितेंद्र भसीन, नवनीत राणा, चंद्र शेखर पंत, जिला कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुलानी, लाला जायसवाल, कौशलेंद्र भट्ट, संजय गुप्ता, सोनू पूरी, अरविंद चौहान, चरणजीत सिंह बिंद्रा आदि व्यापारियों ने शोक व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर किया शोक व्यक्त, बोले- प्रभावशाली विधायक के रूप में बनाई पहचान

राहुल, तीरथ, योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बेबीरानी मौर्या ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक

हल्द्वानी में कैटरिंग व्यावसायी की हत्या, पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग, जानिये क्या हो सकती है हत्या की वजह…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments