सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
लगभग तीन दिन तक चली अतिवृष्टि भले ही अब थम चुकी है, लेकिन अपने पीछे तबाही के ऐसे निशान छोड़ गई, जिन्हें मिटाने में काफी वक्त लगेगा। अब भी कई मार्ग खुल नहीं पाये हैं, कई ग्रामीण व शहरी इलाकों में विद्युत व पेयजल व्यवस्था चरमराइ हुई है। कई स्थानों पर अब भी ध्वस्त हुए मार्गों के कारण पर्यटक फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों की पुलिस द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत सायं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र बिंसर में भारी वर्षा के चलते सड़क टूट जाने से बाहर से आये 20-25 पर्यटक 03 दिन से फंसे हुए हैं। जिस पर एसएसपी द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष सोमेश्वर को पर्यटकों को सकुशल निकालने के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी ताकुला से हेड कानि. उमेश लोहनी को मय टीम के रेस्क्यू हेतु रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग बनाकर क्षेत्र में फंसे उक्त पर्यटकों को, जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चे भी शामिल थे को सकुशल रेस्क्यू कर गंतव्य को रवाना किया।
सम्बन्धित क्षे पुलिस का नहीं होने के बावजूद पुलिस द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के बाहर भी कर्तव्य का निर्वहन किया गया। जिस पर तमाम पर्यटकों ने एसएसपी अल्मोड़ा एवं अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया है।