नए साल के जश्न की तैयारी; मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

देहरादून/नैनीताल | उत्तराखंड नए साल के जश्न के लिए तैयार है। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश धनोल्टी, चकराता समेत प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या…

नए साल के जश्न की तैयारी; मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

देहरादून/नैनीताल | उत्तराखंड नए साल के जश्न के लिए तैयार है। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश धनोल्टी, चकराता समेत प्रदेश के कई पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच चुके हैं। यहां अधिकांश होटल 80 फ़ीसदी से ज्यादा बुक हो चुके हैं। वहीं राज्य सरकार ने भी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए 24 घंटे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे खोलने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में पूरा सरकारी अमला पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान से लेकर पार्किंग की बड़ी व्यवस्था की है खासकर मसूरी, नैनीताल जैसे बड़े पर्यटक स्थलों पर खास व्यवस्थाएं की गई है। एक Click में पढ़ें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

24 घंटे रहेगी पुलिस तैनात

गढ़वाल के मसूरी और कुमाऊं के नैनीताल में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी तरह की दिक्कत आने पर एक कॉल में पुलिस के जवान मौके पर मौजूद होंगे। इसके अलावा नशा तस्करी को रोकने के लिए हर चौराहे पर पुलिस चेकिंग की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी को नियमों का पालन करना होगा। कोई भी व्यक्ति शराब पीकर हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हद पार की तो पुलिस कार्रवाई 2024 में करेगी लेकिन जमानत 2025 में होगी।

मुख्यमंत्री धामी ने की हाई लेवल मीटिंग

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए साल पर उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए साल के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित यातायात प्रबंधन किया जाय। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधों के तहत घटनाओं पर निगरानी रखने के लिए तकनीकी उपायों का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए।

हल्द्वानी में घूमने के लिए टॉप 10 जगह|Top 10 Places To Visit In Haldwani

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप, 2025 के 12 बड़े बदलाव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *