नैनीताल घूमने आए पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नैनीताल। श्रीनगर गढ़वाल से दोस्तों के साथ घूमने नैनीताल पहुंचे पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचित कर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग पुत्र दिगंबर बुधवार को अपने तीन दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था। यहां दिनभर घूमने के बाद देर शाम सभी दोस्तों ने साथ बैठकर काफी शराब पी ली। अधिक नशा होने के बाद सभी दोस्त सोने के लिए चले गए। देर रात अचानक अनुराग की तबीयत काफी बिगड़ गई। होटल कर्मियों को सूचना देने के बाद दोस्त उसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। News WhatsApp Group Join Click Now
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी है। स्वजनों के पहुंचते ही पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला हृदयघात का मालूम पड़ रहा है। फिर भी अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 39 नए केस
हल्द्वानी : एसटीएच में उपचार के दौरान दो मरीजों की मौत
हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां मिला 21 वर्षीय युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका