Tourist Spot Bhimtal : बेहद शानदार हैं पहाड़पानी, नौकुचियाताल और डाठ

➡️ एक अदद एटीएम सुविधा नहीं, सालों से मांग कर रहे बृजवासी Major tourist places of Bhimtal Paharpani, Naukuchiatal and Daath सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भीमताल। उत्तराखंड…

भीमताल के पर्यटन स्थल



➡️ एक अदद एटीएम सुविधा नहीं, सालों से मांग कर रहे बृजवासी

Major tourist places of Bhimtal Paharpani, Naukuchiatal and Daath

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/भीमताल। उत्तराखंड प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बावजूद नैनीताल जनपद अंतर्गत भीमताल क्षेत्र में पड़ने वाले कई प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में पर्यटकों के लिए एटीएम जैसी मूलभूत सुविधा का भी अभाव है।

भीमताल के पर्यटन स्थल : दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी पिछले कई सालों से यह मुद्दा प्रमुखता से उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पिकनिक स्पॉट डाठ, नौकुचियाताल एवं पहाड़पानी आदि जगहों पर एटीएम खुलवाने हेतु वह बैंकों, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं माननीयों से मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बृजवासी का कहना है कि उनकी मांग पर पूर्व जिला पर्यटन अधिकारी एवं स्टेट बैंक हेड ऑफिस ने उन्हें कार्यवाही का सकारात्मक जवाब भी दिया था। फिर भी कागजों में कार्यवाही तो गतिमान है, किंतु धरातल पर एटीएम आज भी नहीं खुल सके। जिसको लेकर आज उन्होंने पुनः सांसद अजय भट्ट एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि नैनीताल जनद के भीमताल क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पिकनिक स्पॉट डाठ, नौकुचियाताल एवं पहाड़पानी आदि जगहों पर एटीएम की सुविधा नहीं होने से लोग खासे परेशान रहते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कहा कि डाठ, नौकुचियाताल, पहाड़पानी एवं भीमताल विधानसभा अंतर्गत अन्य स्थानों पर सर्वे होना चाहिए। जिसके बाद एटीएम विहीन बाजारों, चौराहों पर तत्काल एटीएम खुलवाये जायें।

भीमताल के पर्यटन स्थल :—

नौकुचियाताल : यह नैनीताल की 07 झीलों में से एक है। इसका यह नाम इसके आकर की वजह से पड़ा है। इस ताल के 09 कोने हैं। यह नैनीताल से 25 और भीमताल से लगभग 07 किलोमीटर की दूरी पर है। इस झील की गहराई 50 मीटर है। यह झील सालभर पानी से लबालब भरी रहती है। कहा जाता है कि इसका पानी नीचे एक कुंड से आता है। जिसकी वजह से यह झील काफी साफ और सुंदर दिखती है।

पहाड़पानी : यह नैनीताल जनपद से करीब 60 किमी की दूरी पर देवीधुरा मोटर मार्ग पर स्थित है। पर्यटक नैनीताल से भवाली-रामगढ़-भटेलिया-धनाचूली बैंड होते हुए पहाड़पानी जा सकते हैं। रामगढ़ से पूरी सड़क पहाड़ के टॉप से होते हुए आगे बढ़ती है। इस दौरान हिमालय के नजारों के साथ प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य के दीदार होते हैं। पहाड़पानी के निकट घने वन में ट्रेकिंग की जा सकती है। एड़ी राजा मंदिर के दर्शन हो सकते हैं और देवीधुरा भी समय मिलने पर यहां से निकला जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *