सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पिछले तीन दिनों से मौसम साफ होने के बाद एकाएक जिले के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। विहंगम प्राकृतिक नजारों से उनके चेहरों पर खुशी है। बागेश्वर नगर समेत जनपद के पर्यटन स्थल कौसानी व बैजनाथ में पर्यटकों की आमद बढ़ी है।
पहाड़ों में पिछले सप्ताह बरसात के चलते यहां पर्यटकों की आमद में कमी दर्ज हो गई थी। जैसे ही मौसम कुछ खुला, तो पर्यटकों का आवाजाही फिर बढ़ गई है। पिछले दिनों तेज बरसात के कारण आसपास के पर्यटक स्थलों में पर्यटक प्राकृतिक नजारों का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे। पर्यटकों को बरसात के चलते होटलों में दिन बिताना पड़ रहा था। गत बुधवार से मौसम खुला, तो पर्यटकों की चहलकदमी फिर बढ़ चली है। विभिन्न प्रांतों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। होटल व्यवसायी भैरव दत्त जोशी व विपिन उप्रेती के अनुसार मौसम खराब होने के कारण यहां लाने वाली मुख्य सड़क खराब हो गई और पर्यटक नैनीताल से वापस चले गए थे, जबकि मौसम साफ होने के बाद पर्यटकों का आवागमन बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों में व्यवधान नहीं आए, तो पहाड़ के मार्गों की हालत सुधारी जानी चाहिए।