सीएनई रिपोर्टर/लखनऊ से पर्यटकों के दल को लेकर उत्तराखंड के ऋषिकेश आया एक टूरिस्ट गाइड यहां नहाते वक्त गंगा की तेज जलधारा में बह कर लापता हो गया है। उसकी ढूंढ-खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी में वशिष्ठ गुफा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि यूपी के लखनऊ से 23 साल का टूरिस्ट गाइड ईशान पर्यटकों के दल को उत्तराखंड के ऋषिकेश लेकर आया था। यह एक धार्मिक पर्यटन यात्रा थी। इस दौरान उसके साथ आए पर्यटकों ने गंगा नदी के मुहाने पर घूमने का मन बनाया।
जिस पर टूरिस्ट गाइड ईशान ने कहा कि जब तक पर्यटक नदी किनारे घूमते हैं वह नहा लेगा। इस बीच जैसे ही वह गंगा में उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा की तेज धाराओ में बहने लगा। यह देख वहां मौजूद पर्यटक चिल्लाने लगे लेकर तब तक वह नदी में कहीं ओझल हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इधर SDRF ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता हुआ ईशान तपोवन स्थित एक कॉटेज में रहता है। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक गंगा में सर्च ऑपरेशन जारी था।