अल्मोड़ा : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हर्षित कांडपाल, पूजा पपनै व विद्याश्री रही अव्वल

राइंका अल्मोड़ा में अक्षय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में अक्षय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस…


राइंका अल्मोड़ा में अक्षय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में अक्षय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिताएं हुईं। निबन्ध में हर्षित कांडपाल, भाषण में पूजा पपनै तथा चित्रकला प्रतियोगिता में विद्याश्री प्रथम रही।

प्रतियोगिता में विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मुख्य अतिथि तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। निबन्ध प्रतियोगिता में हर्षित कांडपाल प्रथम, दीपक कुमार द्विवतीय तथा चेतना आर्य तृतीय रहे। भाषण में राइंका द्वाराहाट की पूजा पपनै, जीजीआईसी रानीखेत की आकांक्षा बोरा द्विवतीय तथा हिमानी भट्ट व ललित जोशी तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्याश्री प्रथम, रिंकी राणा द्विवतीय तथा शुभम बिष्ट तृतीय रहे। क्रमश: 2 हजार, 1500 व एक हजार रूपये की धनराशि प्रथम, द्विवतीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को प्रदान की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर, उरेडा के परियोजना अधिकारी जीएस मल्होत्रा, धीरेंद्र पटवाल व गोविंद मेहरा मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जगदीश पांडे, मदन भंडारी, ललित प्रकाश, प्रेरणा गुरूरानी, राजेश बिष्ट, राजेंद्र पंत, राम चंद्र रौतेला, हेमलता वर्मा, आशुतोष साह, गोविंद रावत आदि ने योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *