AlmoraBageshwarUttarakhand

अल्मोड़ा/बागेश्वर: विधि—विधान से पूजे गए औजार, शस्त्र व कलपुर्जे

👉 विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई, भगवान विश्वकर्मा की पूजा
👉 गौ सेवा सदन ज्योली में हवन—यज्ञ, इंजीनियरिंग में प्रगति की कामना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: यहां विश्वकर्मा जंयती पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाई गई। जगह—जगह भगवान विश्वकर्मा पूजे गए। वहीं परंपरागत तरीके से विधि-विधान से औजारों, अस्त्र—शस्त्रों तथा मशीनों व कलपुर्जों की पूजा-अर्चना की गई।

अल्मोड़ा: नि‍र्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर आज अल्मोड़ा पुलिस ने अपने कार्यालयों, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों, जिला नियंत्रण कक्ष एवं अन्य शाखाओं में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा शस्त्रागारों व वर्कशाप में शस्त्रों व औजारों की पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण हुआ। इसके अलावा रोडवेज वर्कशाप, आईटीआई व इंजीनियरिंग संस्थानों समेत कई अन्य जगहों पर विश्वकर्मा समेत औजारों व मशीनों की पूजा की गई।

विश्वकर्मा जयंती पर आज गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले, ज्योली में विशेष हवन—यज्ञ हुआ। इस मौके पर गौवंश को गुड़ व भात का प्रसाद खिलाया और गौवंशीय पशुओं को उनका पसंदीदा चारा दिया गया। देश में विज्ञान व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रगति की कामना करते हुए सभी शिल्पियों व इंजीनियरों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में न्यास के सचिव दयाकृष्ण कांडपाल, चन्द्रमणि भट्ट, बसन्त बल्लभ पन्त, आर्य समाज अल्मोड़ा की ओर से दिनेश तिवारी, मोहन सिंह रावत, गौरव भट्ट, सुखलाल विश्वकर्मा आदि लोग शामिल हुए।

बागेश्वर: यहां पुलिस विभाग समेत इंजीनियरिंग संस्थानों, आईटीआई, रोडवेज व निर्माण विभागों में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस महकमे ने विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की और पुलिस लाइन परिसर पर पौधारोपण किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस पर आर्म-एम्यूनेशन, ऱायफल, वाहनों आदि की पूजा अर्चना की गई। थानों, चौकियों, अग्निशमन केंद्रों, संचार (वायरलैस) में भी कार्यालय प्रभारियों ने पूजा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती