— उपनल कर्मचारी सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से खफा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्वास्थ्य विभाग में कोविड 19 के दौरान तैनात उपनल कर्मियों की यहां आयोजित बैठक में सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द नहीं मानी गई तो वह पूर्व की तरह एक बार फिर उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
नुमाईशखेत रामलीला भवन में गत रविवार को उपनल कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी से अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन भी किया। साथ ही सभा कर वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कोविड 19 के दौरान उन्हें विभाग में तैनाती दी। सभी कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी कोरोनाकाल में बखूबी निभाई, किंतु सरकार अब उनकी मेहनत को भूल गई। एक साल पहले सरकार ने उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, लेकिन अभी तक राशि उन्हें नहीं मिली है। छह महीने के बाद भी सभी कर्मचारियों को पद के सापेक्ष समायोजित किया गया है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को तत्काल समायेाजित करने की मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपू कन्नौजिया ने की। इस मौके पर रेखा, सीता, कविता, यशोदा, रितू, पूजा, अंकित, महेंद्र, रोहित परिहार, सोहन, पंकज, जगदीश आदि मौजूद रहे।