सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा की कल यानी 15 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से नगरपालिका सभागार में अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है। पालिकाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन भी भावी रणनीति तय होगी।
समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए विगत तीन वर्षों से आंदोलन चल रहा है, मगर अभी तक यह पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाया है। अब अगली रणनीति तय होगी। उन्होंने सभी शहरवासियों, राजनैतिक दलों, व्यापारियों, युवाओं एवं मातृ शक्ति से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

