CNE. हल्द्वानी में कल कई मोहल्लों घंटों बिजली नहीं आयेगी। बिजली की सप्लाई लाइनों के लिए खतरा बने पेड़ों की कल सोमवार को कटिंग की जानी है। इस हेतु पावर कारपोरेशन ने कई क्षेत्रों में सुबह 10 से सांय 5 बजे तक शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। जिस कारण संबंधित इलाकों में पूरी तरह बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती के अनुसार कल सोमवार 05 जून 2023 को कुछ इलाकों में पावर कट की जानी है। उन्होंने बताया कि फूलचौड़, फुटकुआं बिजली घर के धनपुरी, संगम विहार, पंचायत घर, एवीआर गन्ना सेंटर, बेलबाबा और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम फीडर में शटडाउन लिया जाएगा।
अतएव इन फीडरों से लगे क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार बिजली की सप्लाई लाईनों के लिए खतरा बने पेड़ों की इस दौरान लॉपिंग-चॉपिंग की जानी है। अतएव बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ताओं की दी जा रही है।
उत्तराखंड: मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, अमर्यादित कपड़ों में न आने की अपील