AlmoraBreaking NewsUttarakhand
अल्मोड़ा जिले के शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में कल अवकाश

- खराब मौसम के अलर्ट के मद्देनजर डीएम वंदना ने जारी किया आदेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा जारी मौसम अलर्ट के मद्देनजर 15 सितंबर 2022 यानी कल अल्मोड़ा जनपद में कक्षा 01 से कक्षा 12 के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला अधिकारी वंदना ने जारी कर दिए हैं।
इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व उप शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी आदेश का अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी अवगत कराया है कि सभी शिक्षक और कर्मचारी अपने विद्यालय में बने रहेंगे। उन्होंने बताया है कि आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय व राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुले रहेंगे।