काम की खबर : कल नालागढ़ विद्युत मंडल में यहां-यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

नालागढ़। विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत 66/11 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर के ओएलटीसी की आपातकालीन मरम्मत कल होगी। इस वजह से 66/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़…


नालागढ़। विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत 66/11 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर के ओएलटीसी की आपातकालीन मरम्मत कल होगी। इस वजह से 66/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11के वी दभोटा फीडर, 11केवी बरोटीवाला फीडर 11 केवी हिमकैम, 11 केवी पंजैहरा, 11 केवी खेड़ा-2 की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से बाद दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगी। इन फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र दभोटा, भाटियां, सनेड, नाना, माजरा, दुगरी, रतयोड़, नंगल, गोल जमाला, महादेव, आदुवाल, भोगपुर, भांगला, डाडी कनिया, खेड़ा, ब्राह्मण माजरा, ब्राह्मण बेली, हांडा कुंडी, मडयारपुर, नालका, धाना उपरला, अल्पाइन स्कूल, दून वैली स्कूल, नानोवाल, गाड़ी कनिया सहित राज इंडस्ट्री, किंगा, कृष्णा थर्माकोल, कंगारू, कृष्ण प्लास्टिक, रिया पैकर्स, राणा आटा चक्की, बालाजी, न्यूटेक, राज सरिया, समर्थ, अलवेस, यूनिपैच व काला अंब नामक औद्योगिक इकाइयों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त आपातकालीन मरम्मत कार्य के दृष्टिगत 11 के वी असाइड फीडर, 11 केवी पूजा, 11 केवी खेड़ा, 11 केवी गोदरेज फीडर की विद्युत आपूर्ति बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद की जा रही है। जिस कारण इन फीडरों से संचालित बागबानियां, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चौंकीवाला, रडयाली, सलेवाल, मंगुवाल, कंगनवाल, सहित जेनिथ इंटरनेशनल, शिवा टेक्नो, रीगल सन लाइफ, ग्रेकयूर, यूनाइटेड बायोटेक, होटल ज्ञानज, श्रीनिवास, आईसीएमसी, यूनिवर्सल कार्टूंस, खुराना ओलियो, ओनिकस बायोटेक, जे बी कंडक्टर, हिंदुस्तान लीवर, सांई पैकर्स, पूजा कॉटस्पिन, समाना, सील्ड ऐडर, डरिश शूज, दया इंडस्ट्रीज, एशियन प्रेशर वेसल, पेंगुइन, नव पैकर, अरयावेदा, एरोबिक गलैनमारक, पैंगुईन, बोरकर, राधा-माधव, वालज फार्मा, जी एस पैलेस, इमाकुले लाइफ साइंस, मगस गारमेंट्स, नामक औद्योगिक इकाइयों में भी 23 सितंबर को दोपहरबाद 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत मंडल नालागढ़ इंजीनियर दर्शन सिंह ने दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *