दीपक पाठक, बागेश्वर
जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जबकि 89 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि आज जिले से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 750 सैंपल भेजे गए। अब तक जिले से 92,873 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 5663 पॉजिटिव केस आए। इनमें से 4668 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 947 हैं, जिनमें से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है और 886 घर में आईसोलशन में हैं जबकि 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 60 मरीज डिस्चार्ज हुए।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल