अल्मोड़ा : आज 8 कोरोना संक्रमित, कुल एक्टिव केस 85

अल्मोड़ा। यहां मिले कुल 8 नए कोरोना पॉहिटवों में 5 पुरूष व तीन महिलाएं शामिल हैं। एक स्वास्थ्य कर्मी, एक दुकानदार व बिलियर्ड संचालक भी…




अल्मोड़ा। यहां मिले कुल 8 नए कोरोना पॉहिटवों में 5 पुरूष व तीन महिलाएं शामिल हैं। एक स्वास्थ्य कर्मी, एक दुकानदार व बिलियर्ड संचालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिवों में हवालबाग से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके अलावा एक पुरूष व 2 महिला पूर्व में आये पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हो गये। दो पुरूषों में एक बरेली और एक हिबहार से आया था तथा संस्थागत क्वारंटीन था। इसके अतिरिक्त एक पुरूष व एक महिला अल्मोड़ा से हैं। ज्ञात रहे कि यह सभी टैस्ट टू नेट लैब में जांच से हुए हैं। अब अल्मोड़ा में एक्टिव केस 85 हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *