देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर आज भी नहीं थमा बल्कि आज प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 जा पहुंची। आज सूबे में 580 नए कोरोना के मरीज सामने आए। इनमें से देहरादून में 156 और नैनीताल जिले में 127 मरीज भी शामिल हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 85269 हो गई। आज 547 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। लेकिन 15 ऐसे निर्भागे रहे जो कोरोना को परास्त नही कर सके और उन्होंने दम तोड़ दिया। इस प्रकार राज्य में अब तक 1399 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। चिकित्सालयों में अभी 6067 लेाग अपना इलाज करवा रहे हैं।
देहरादून में आज 156, नैनीताल में 127, पिथौरागढ़ में 73, हरिद्वार में 52, उधमसिंह नगर में 32, चंपावत में 22, चमोली, पौड़़ी और उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में 19, अल्मोड़ा में 17, टिहरी में 13 और रूद्रप्रयाग में 9 नए केस सामने आए हैं।
आज एम्स ऋषिकेश में एक, महंत इंद्रेश चिकित्सालय देहरादून में 2, कैलाश हास्पिटल में 3, हिमलायन चिकित्सालय जौलीग्रांट में 3, वेलमेड चिकित्सालय देहरादून में एक, मिलट्री चिकित्सालय देहरादून में एक, मिलेट्री चिकित्सालय हरिद्वार में एक, उधम सिंह नगर में एक और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में दो लोगों ने दम तोड़ा।