Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आज 226 केस आए सामने, 4 लोगों की मौत
देहरादून। कोरोना की वैक्सीनेशन के बीच आज प्रदेश में 226 नए मामले सामने आए हैं। जबकि चार कोरोना संक्रमितों ने विभिन्न चिकित्सालयों में दम तोड़ा। 272 लोगों की स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी हुई है। इस तरह प्रदेश में अब तक 94691 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 89454 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है।

आज देहरादून में 90, नैनीताल में 40, हरिद्वार में 31, उधमसिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 8, चमोली में 6, और बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में दो-दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में दो, चमोली में एक और एसटीएच हल्द्वानी में एक मरीज ने दम भी तोड़ा।
