देहरादून। प्रदेश में कोरोना फ्रंट वारियर्स को वैक्सीनेशन का कार्य आज भी जारी रहा। आज 1961 लोगों को टीका लगा। इस प्रकार अब तक 4237 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। आज अल्मोड़ा में दो साईट्स पर 93 लोगों को टीका लगा। जबकि बागेश्वर में इतनी ही साइट्स पर 148 लोगों को टीका लगा। चमोली जिले में दो साईट्स पर 140 और और चंपावत में इतनी ही साईट्स पर 124 लोगों को टीका लगा। देहरादून में 5 साइट्स पर 142 लोगों को टीका लगा। हरिद्वार में 4 साइट्स पर 235 लोगों को, नैनीताल में 3 साइट्स पर 193 लोगों को टीका लगा। पौड़ी में दो साइट्स में 98, पिथौरागढ़ में इतनी ही साईट्स पर 160, रूद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 145, यूएस नगर में 4 साईट्स पर 260 और उत्तरकाशी में 2 साईट्स पर 110 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगा।
कोरोना : बागेश्वर, चंपावत,टिहरी और पौड़ी में एक भी मरीज नहीं आया सामने, नैनीताल आज रहा नंबर वन