HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंग : तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, चार...

बिग ब्रेकिंग : तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, चार बजे लगे शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया है। पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को विधानमंडल दल के सदस्यों ने अपना नेता चुना है। निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और ध्वनिमत से यह प्रस्ताव पारित हो गया। जैसा कि हमने अपने पाठकों को पहले भी बताया था कि पूरी पटकथा दिल्ली में लिखी जा चुकी है। वैसा ही विधानमंडल दल की बैठक में भी देखने को मिला। एक ही नाम का प्रस्ताव आया और फिर सभी विधायकों ने हां में हां मिला दी। खैर भाजपा ने अब बाकायदा नए सीएम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। तीरथ इस समय भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चार बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

बिग ब्रेकिंग : तीरथ सिंह रावत को मिलेगी सीएम की कुर्सी!

देहरादून। बड़ी खबर देहरादून से आ रही है जहां से विधायक दल की बैठक के बाद पौड़ी सीट के सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर विधायकों व सांसदों की मोहर लगने की खबर आ रही है। हालांकि अभी हम इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। जब तक भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं होता तब तक इस खबर पर कोई दावा नहीं किया जा सकता।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments