कसी कमर और 188 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

👉 बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी मतदान पार्टियां बूथों के…

कसी कमर और 188 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

👉 बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी मतदान पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गईं हैं। 188 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कालेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रथम मतदान पार्टी अपने गंतव्य को सुबह 8:20 बजे रवाना हुई जबकि सभी पोलिंग पार्टियां लगभग 11 बजे तक अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गई हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से जिला कंट्रोल रूम और आरओ को देना सुनिश्चित करेंगे। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में टेक्नालाजी का इस्तेमाल करते हुए ईवीएम मशीन की मानिटनिंग के लिए मतदान कार्मिकों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगया गया हैं। जिससे उनके संचरण की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी। वहीं, मतदान दिवस के दिन समस्त पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल में पोल डे-मानिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) अपलोड किया गया है। जिसके माध्यम से वह मतदान प्रारंभ होने के साथ ही प्रत्येक दो घंटे मतदान की सूचना देंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पार्टियों के साथ ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट की जीपीएस ट्रेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने बूथों को प्रस्थान से पूर्व मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग और महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामग्री भली-भांति जांचने के बाद ही प्रस्थान करें। सभी टीमें बूथों में पहुंचकर मतदान की तैयारी भी पूरी कर लें। ताकि प्रात: समय से माक पोल और मतदान प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने बूथों पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, रिटर्निंग आफिसर हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, सहायक रिटर्निंग आफिसर तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या, नोडल वाहन पंकज श्रीवास्तव, नोडल पीडीएमएस मनोज बर्मन आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *