रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर के अंतर्गत आने वाले कार्बेट टाइगर रिजर्व में घास काटने गई एक महिला को बाघ ने निशाना बना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह रामनगर के कानिया निवासी हरपाल की 45 वर्षीय पत्नी कमला देवी अन्य महिलाओं के साथ कार्बेट के बिजरानी जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने के लिए गई थी। इसी बीच घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। इससे पहले की कमला के साथ की महिलाएं कुछ समझ पातीं बाघ कमला को जंगल के अंदर घसीट ले गया। महिलाएं चीखते चिल्लाते हुए गांव में पहुंची सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए जहां महिला की मौत हो गई।
पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई