AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
रामनगर ब्रेकिंग : घास काटने गई महिला पर बाघ का हमला, गंभीर
रामनगर। रामनगर विकास खण्ड के ग्राम गौजानी में घास काटने गई महिला पर एक बाघ हमला कर दिया। बाघ के हमले में महिला घायल हो गई जिसे रामनगर चिकित्सालय में लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 10 बजे के करीब ग्राम गौजानी क्षेत्र कमलेश उम्र 32 साल पत्नी मोहन राम अपनी महिला साथियों के साथ घास काटने के लिए आम के बगीचे में जा रही थी। रास्ते में ही घात लगाए बैठे बाघ ने किया हमला। महिलाओं के हल्ला मचाने पर बाघ महिला को छोड़ कर भाग गया। महिला को उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय में लाया गया ह