​दहशत कायम : सबकी आंखों में धूल झोंक, चुपके से फिर आ धमका तेंदुआ

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। मवेशीखोर तेंदुए ने यहां सिरसा गांव में लोगों की नाक में दम करके रख दिया है। उसे ढूंढने के लिए जहां वन…

Throwing dust in everyone's eyes, leopard came again secretly

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। मवेशीखोर तेंदुए ने यहां सिरसा गांव में लोगों की नाक में दम करके रख दिया है। उसे ढूंढने के लिए जहां वन विभाग की टीम रोज गश्त कर रही है, पिंजरा लगाया गया है और गतिविधि को रिकॉर्ड करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। वहीं, यह सब साधनों को धता बताते हुए यह तेंदुआ शाम ढलते ही चुपचाप लोगों के धरों के नजदीक दोबारा चहलकदमी करने लगा है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सिरसा गांव में एक बालिका पर तेंदुआ झपट गया था। किस्मत से लड़की बच गई, लेकिन तेंदुआ पालतू मवेशी अपने साथ ले गया। काफी ढूंढने पर भी तेंदुए द्वारा उठाई गई बकरी का कुछ पता नहीं चल पाया। रात—दिन तेंदुए की चहलकदमी से परेशान ग्रामीणों ने जब आवाज़ उठाई तो वन विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई भी अमल में लाई गई।

ट्रैप कैमरा भी नहीं देख पाया !

सिरसा में तेंदुए को पकड़ने के लिए जहां पिंजरा लगाया गया है, वहीं इसकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे भी लगा दिए हैं। दूसरी ओर टीम गश्त भी कर रही है। इन सब गतिविधियों के बीच आज रविवार को तेंदुए की हरकत ने तमाम लोगों को हैरान कर दिया। शाम ढलते ही यह तेंदुआ सिरसा में अनूप सिंह जीना के आवास के पास दोबारा आ धमका। गजब की बात यह रही कि तेंदुआ कहीं कैमरे में रिकार्ड नहीं हो रहा है, लेकिन अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करा दे रहा है।

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

इधर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्य ने आम जनता से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खास तौर पर महिलाएं व छोटे बच्चे वन क्षेत्र को अकेले नहीं जायें। देर शाम तक घर के बाहर भी नहीं रहें। वन विभाग की ओर से इसके रेस्क्यू का प्रयास निरंतर जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *