HomeUttarakhandPithoragarhउत्तराखंड : फेसबुक वाले प्यार से होने जा रही थी शादी, टीम...

उत्तराखंड : फेसबुक वाले प्यार से होने जा रही थी शादी, टीम पहुंची तो लड़की निकली नाबालिग

Pithoragarh News | पिथौरागढ़ के ऐंचोली में एक नाबालिग लड़की की शादी होने जा रही थी। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पहुंची और नाबालिग लड़की के साथ ही दोनों परिवारों की काउन्सलिंग की जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और शादी रोक दी गई। लड़की ने बताया गया कि वह युवक को फेसबुक के माध्यम से विगत 02 वर्षों से जानती है, जिस कारण दोनों आपसी सहमति से शादी करने जा रहे थे।

दरअसल, 27 जून मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ को चौकी ऐंचोली से सूचना मिली कि एक नेपाली मूल की लड़की जिसकी उम्र- 18 वर्ष से कम है, वर्तमान में ऐंचोली पिथौरागढ़ में अपनी दीदी के घर पर रह रही है। जिसकी शादी ऐंचोली निवासी एक युवक से मोस्टमानू मंदिर में होने जा रही है।

लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम, चाइल्ड हेल्प लाइन कर्मियों के साथ मोस्टमानू मंदिर पहुंची, जहां शादी की तैयारियां चल रहीं थी, जहां नाबालिग लड़की व उसके परिजन मौजूद थे। पुलिस टीम ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र चैक किया गया तो उसकी उम्र 17 वर्ष 08 महीने 21 दिन सामने आई।

फेसबुक पर मिले, करने जा रहे थे शादी

लड़की मूल रुप से नेपाल की रहने वाली है तथा वर्तमान में अपनी दीदी के घर ऐंचोली में रह रही है। नाबालिग लड़की ने बताया गया कि वह उक्त युवक को फेसबुक के माध्यम से विगत 02 वर्षों से जानती है, जिस कारण दोनों आपसी सहमति से शादी करने जा रहे थे।

परिजनों ने मानी अपनी गलती

पुलिस टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष लड़की व उसके परिजनों की काउन्सलिंग की तथा बाल विवाह से सम्बन्धित कानून की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग की शादी कराना कानूनन अपराध है। दोनों परिवारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी, अब वह दोनों के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। काउन्सलिंग के बाद लड़की को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस टीम में निरीक्षक चंचल शर्मा- प्रभारी एएचटीयू, उनि. पूजा मेहरा- प्रभारी महिला काउन्सलिंग सैल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, कांस्टेबल रणवीर कम्बोज, चाइल्ड हेल्प लाइन से नेहा जोशी एवं बीना सौन मौजूद रहे।

Whatsapp Group Join NowClick Now
अल्मोड़ा में सगे भाई-बहन की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहरामClick Now
RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub