सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस विभाग से आज निष्ठा व लगन से उत्कृष्ट सेवा करते हुए तीन पुलिस कार्मिक सेवानिवृत्त हो गए। जिन्हें पुलिस लाइन में सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त होने वालों में विभाग में 40 साल 10 माह सेवा देने वाले उप निरीक्षक बहादुर सिंह तितियाल, 31 साल 11 माह सेवा देने वाले हेड कांस्टेबिल भुवन चन्द्र तथा 22 साल 2 माह सेवा देने वाले कांस्टेबिल सन्तोष सिंह यादव शामिल हैं। यहां पुलिस लाईन प्रांगण में समारोह आयोजित कर तीनों को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान उनकी कर्तव्यनिष्ठता, मेहनत व लगन की सराहना की गई। साथ ही उन्हें पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने पुलिस स्मृति चिह्न एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ्य रहने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदाई समारोह में प्रभारी पुलिस लाईन एसआई दामोदर कापड़ी, उप निरीक्षक कालू चन्द सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूज: तीन पुलिस कार्मिक सेवानिवृत्त, सम्मानित करने के साथ दी भावभीनी विदाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां पुलिस विभाग से आज निष्ठा व लगन से उत्कृष्ट सेवा करते हुए तीन पुलिस कार्मिक सेवानिवृत्त हो गए। जिन्हें पुलिस लाइन में…