सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां एसओजी व पुलिस की टीम ने 908 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश के बाद तीनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व बैजनाथ थाना पुलिस मंगलवार की शाम गश्त कर रही थी। कमोडिया बैंड ग्वालदम रोड डंगोली बाजार के आगे चेकिंग के दौरान पैदल आ रहे तीन व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ की गई। उसमें से एक ने अपना नाम 29 वर्षीय जगदीश सिंह बिष्ट उर्फ जैक पुत्र ध्यान सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिमखेत थाना बैजनाथ बताया। उसके कब्जे से 266 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 41 वर्षीय रविंद्र नाथ पुत्र पन नाथ गोस्वामी निवासी गंगोली बताया। उसके पास से 318 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम 58 वर्षीय हरीश नाथ पुत्र केशर नाथ निवासी ग्राम छटिया थाना बैजनाथ बताया। उसके कब्जे से 324 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने बताया कि तीनों के पास से 908 ग्राम चरस मिली है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम इस चरस को छोटे-छोटे टुकड़ों में जगह जगह बेच देते हैं। तीनों आरोपियों विरुद्व थाना बैजनाथ में आईपीसी की धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई व एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह, आरक्षी रमेश सिंह, भुवन बोरा, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे।