अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नियमों का पालन नहीं करने और ढाबों व दुकानों में शराब परोसने वालों पर पुलिस नजर रखे हुए है। हर रोज ऐसे मामले पकड़ में आ रहे हैं। इसी क्रम में सोमेश्वर में चाय और प्रचून की दुकानों में शराब परोसते तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश जोशी पुत्र जीवन चन्द्र जोशी, निवासी धोलड़खोला की चनौदा कैनरा बैंक के पास परच्यून की दुकान हैं। जबकि प्रकाश चन्द्र जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी निवासी ग्राम भेटा धौलड़खोला की कैनरा बैंक चनौदा के पास चाय की दुकान और ललित मोहन वर्मा पुत्र जीवन लाल वर्मा निवासी थापला पोस्ट ताकुला सोमेश्वर की थापला में चाय की दुकान है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई गोविन्द सिंह मेहता, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा ने मय पुलिस टीम के उक्त तीनों व्यक्तियों अपनी दुकान में ग्राहकों को शराब परोसते दबोच लिया और तीनों को गिरफ्तार कर धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अल्मोड़ा : तीन लोग हुए गिरफ्तार, दुकान चाय और प्रचून की, बांट रहे हैं शराब
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नियमों का पालन नहीं करने और ढाबों व दुकानों में शराब परोसने वालों पर पुलिस…