HomeUttarakhandAlmoraALMORA BIG NEWS: दन्या थानांतर्गत मारपीट की घटना के बाद युवक की...

ALMORA BIG NEWS: दन्या थानांतर्गत मारपीट की घटना के बाद युवक की मौत के मामले में तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार, घटना में शामिल अन्य लोगों की तहकीकात जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थाना के अंतर्गत ग्राम आरा सल्पड़ में लड़की छेड़ने की बात को लेकर दो युवकों के साथ कई ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने और बाद में अस्पताल में एक युवक की मौत हो जाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की तहकीकात की जा रही है।

Big Breaking : संपूर्ण नैनीताल जनपद में लगा पूर्ण curfew, हल्द्वानी, लालकुआं, बेतालघाट सब बंद ! डीएम ने जारी किया आदेश

मामला गत गुरुवार का है। मामले के मुताबिक थाना दन्या अंतर्गत आरा सल्पड़ गांव में मारपीट की घटना हुई। जिसमें बुरी तरह मारपीट कर आरा सल्पड़ में रुबाल गांव के 19 वर्षीय युवक भुवन जोशी को गंभीर चोट पहुंचाई। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, मगर गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। इस घटना की तहरीर भुवन जोशी के भाई गोविंद जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम रूबाल (दन्या) ने दी। दन्या थाने में मामले पर धारा 147, 149 व 304 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित

मामले में शिवदत्त, हरीश पाण्डे, चालक हरीश पाण्डे समेत 8-10 लोग नामजद हैं। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई और मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। आरोप है कि आरा सल्पड़ में ग्रामीणों ने गांव की एक लड़की के साथ तीन युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद मारपीट का मामला उपजा। बताया गया है कि दो युवकों की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया था।

Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष दन्या को दिए। इसी क्रम में फौरी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नामजद आरोपियों हरीश पाण्डे पुत्र देवी दत्त पाण्डे, हरीश चन्द्र पाण्डे पुत्र लालमणि आरा सल्फड़ व नर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासीगण आरा सल्पड़ को दविश देकर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि मामले की गंभीरता से तहकीकात जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके आधार भी मारपीट में शामिल लोगों को चिह्नित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एसओजी के एसआई नीरज भाकुनी, कांस्टेबल दीपक खनका व दिनेश नगरकोटी शामिल हैं।

Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत

हर जगह पुलिस ही गलत नही होती ! वायरल हुआ युवक की मौत से पहले का वीडियो, देखिये गांव वालों ने किस बेरहमी से पीटा…

Big Breaking Almora : कोरोना से महंत योगी सुंदरनाथ का निधन, तीन अन्य कोरोना पॉजिटिवों की भी मौत, शादी में आई महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments