देहरादून। कल देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में कोरोना के तीन केस पाजिटिव आने के बाद आज अकेले अब तक देहरादून में तीन केस पाजिटिव मिलने से सनसनी मच गई है। तीनों नये मरीज अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए आए प्रवासी हैं। आज पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मसूरी में 36 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव आई है।
वहीं एक मामला रायपुर और एक डालनवाला से सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की सांख्या 75 हो गई है। जानकारी मिली है कि जिस महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है वह मसूरी के बूचड़खाने में 13 मई को दिल्ली से आई थी। महिला का दिल्ली से आते हुए आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपल लिया गया था। महिला के साथ दो बच्चे भी दिल्ली से आए थे। जिन का सैंपल लिया गया है।
ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें! Join Now
मसूरी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस ने लंढोर बूचडखाने में महिला के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। वहीं डालनवाला रायपुर में भी पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम सघन जांच में जुट गयी है। प्रशासन पाॅजिटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ ही नजदीकी लोगों को क्वारंटीन करने में जुटा हैं।