बिंदुखत्ता ब्रेकिंग : एक ही परिवार के तीन लेाग कोरोना पॉजिटिव, एसटीएच भेजे गए, एक व्यक्ति पर संशय

बिन्दुखत्ता। 2 दिन पूर्व बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में 69 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से बिन्दुखत्ता निवासी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिनमें से पति-पत्नी वह एक अन्य व्यक्ति शामिल है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे से मिली जानकारी के अनुसार तीनों पॉजिटिव व्यक्तियों के साथ परिवार के अन्य दो लोगों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है। तीनों 25 जून को यह लो फरीदाबाद से लालकुआं के बिन्दुखत्ता पहुंचे थे। डॉ. पांडे ने बताया कि परिवार एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट में अभी संसय बना हुआ है, अन्य दो लोगों की सेम्पलिंग और होनी है। सभी को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now