—टीम ने चिह्नित नौलों का जायजा लिया और कार्य की रूपरेखा बनाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, नौला फाउंडेशन एवं टेक्नो हब ने संयुक्त रूप से अल्मोड़ा नगर के पांच नौलों को संवारने का निर्णय लिया है और पांच नौलों का चयन भी कर लिया है। इसी क्रम में आज संयुक्त टीम ने इन नौलों का जायजा लिया।
आज टीमों ने नगर के गुरुद्वारा नौला, बद्रेश्वर नौला, सिद्धेश्वर नौला, रानीधारा नौला, चंपानौला, सिमकनी स्थित नौला का भ्रमण कर जायजा लिया और जागरूकता कार्यक्रम चलाया। साथ ही चरणबद्ध तरीके से नौलों की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, जल परीक्षण आदि कार्यों की रूपरेखा बनाई। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नमामि गंगे अभियान संयोजक डॉ. ममता असवाल ने बताया कि ये तीनों संस्थाएं मिलकर चरणबद्ध तरीके से इन नौलों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण व साफ—सफाई का कार्य करेंगे।
टीम में भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश कठायत, डॉ. ललित जोशी, सुखविन्दर सिंह, रवीना आर्या, मीनाक्षी सिजवाली, तनीषा जीना, गीता तिवारी, सुरेंद्र धामी, महेंद्र बिष्ट, अमित तिवारी, पवन बिरोडिया, योगेश पंत, पारस बिष्ट, सोनी बेलवाल आदि शामिल रहे।