सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
जिले के गंगोलीहाट थानांतर्गत गोपनीय सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने तीन लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया। जुए के फड़ से 45,800 रुपये भी बरामद किए। तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
गौरतलब है कि जिलांतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश एवं पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला के निर्देशन में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और पुलिस अपराधों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। इसी क्रम में पुलिस को गंगोलीहाट थाना अंतर्गत जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली। इस गोपनीय सूचना पर गंगोलीहाट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम कुंजनपुर एबी रेस्टोरेंट गंगोलीहाट पहुंची, जहां तीन लोगों को रंगेहाथों जुआ खेलते पकड़ लिया। फड़ से 45,800 रुपये और ताश के पत्ते भी बरामद किए। पुलिस तीनों आरोपियों को धारा—13, जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में भगवत सिह पुत्र गणेश सिंह, निवासी ग्राम जजुट, थाना गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़, पप्पू कुमार पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम बलिया पानी, थाना गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़ तथा अनिकेत सिंह पुत्र महिपाल सिंह, निवासी ग्राम कुन्जनपुर, थाना गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़ शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पांडे, कानिस्टेबल भगवत सिंह, कमल सिंह तुलेरा व राकेश सिह बोहरा शामिल थे।
पिथौरागढ़: गोपनीय सूचना पर पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों तीन दबोचे, फड़ से 45,800 रुपये भी बरामद
सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़जिले के गंगोलीहाट थानांतर्गत गोपनीय सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने तीन लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया।…